हर्षोदय टाइम्स से अजय कुमार पाठक
कुशीनगर। खड्डा और सिसवा रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। एक चारपहिया ऑटो रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि चालक और यात्री सुरक्षित बच निकले।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस व प्रशासन को सूचना दी। टीम मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
चालक ने बताया कि उसने ट्रेन को देख तो लिया था, लेकिन समय रहते ऑटो को ट्रैक से नहीं हटा पाया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रूट पर अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं। उन्होंने रेलवे प्रशासन से सुरक्षा इंतज़ाम बढ़ाने और लोगों को जागरूक करने की मांग की।
रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर, लोगों में आक्रोश है और उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुरक्षा इंतज़ाम नहीं बढ़ाए गए, तो आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
यह घटना एक बार फिर इस बात को रेखांकित करती है कि रेलवे ट्रैक पार करते समय सावधानी और सुरक्षा बरतना कितना जरूरी है।

