हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
सिसवा बाजार/महराजगंज- 27/03/2025 गुरुवार को सिसवा विकास खंड परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में सबसे पहले लोकगायिका नूरजहाँ बेगम ने लोकगीत प्रस्तुत किया। उसके बाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सिसवा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने कहा कि पहले प्रदेश की पहचान माफिया, कर्फ्यू और दंगों से होती थी, लेकिन अब यहां खुशहाली और विकास है। उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था का इंजन बनकर उभरा है। सिसवा ब्लॉक प्रमुख कोदई निषाद ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की। ।
इस कार्यक्रम के प्रदर्शनी में टैबलेट, आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग किट, आवास, छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र सहित कई योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के इस अवसर पर सिसवा नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल, एडीओ एजी धीरेंद्र सिंह, सुजीत गोड, सभासद प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी मीनाक्षी, सचिन, अशोक निगम, विनय शर्मा , नीरज सिंह समेत कई अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

