भिटौली में साइबर जागरूकता संगोष्ठी, सदर सीओ ने दिया सतर्क रहने का संदेश

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/ विवेक कुमार पाण्डेय

भिटौली। बुधवार को भिटौली थाना परिसर में साइबर जागरूकता अभियान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर सीओ जय प्रकाश तिवारी ने की, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य शामिल हुए।

सीओ तिवारी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि “जानकारी, जागरूकता और सतर्कता ही साइबर ठगी से बचाव का सबसे बड़ा उपाय है।” उन्होंने बताया कि किस प्रकार एआई (Artificial Intelligence) का उपयोग शिक्षा, खेल और चिकित्सा में प्रगति का साधन बन रहा है, लेकिन अपराधी इसका दुरुपयोग कर धोखाधड़ी भी कर रहे हैं।

उन्होंने उपस्थित जनों से अपील की कि यदि किसी के साथ साइबर ठगी की घटना घटित हो तो तुरंत साइबर सेल के हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

संगोष्ठी में एमजीएम इंटर कॉलेज के प्रबंधक मोहम्मद अफसर अली, पंडित राम अधीन दीक्षित महाविद्यालय के प्रबंधक अंजनी कुमार दीक्षित, पैरामाउंट इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नवीन कुमार पाण्डेय, बी.पी. त्रिपाठी इंटर कॉलेज के प्रबंधक चंद्रमौल त्रिपाठी, शिवपूजन दास स्मारक पब्लिक स्कूल के प्रबंधक नागेश्वर पटेल सहित गुल मोहम्मद, धर्मेंद्र पटेल, शैलेश कुमार मिश्रा, सुधीर पटेल, माधुरी चौरसिया, मनीषा पाण्डेय, तकसीम अली व राहुल तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *