जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, नौतनवा तहसील सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगज : जिलास्तरीय समाधान दिवस में कुल 193 जनशिकायतें प्राप्त हुई ।जिलाधिकारी ने 23 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष मामलों के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया किशीघ्रतापूर्वक और नियमानुसार वादों को निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों/आवेदनों को अनावश्यक रूप से लम्बित न रखें और सुनिश्चित करें कि वादियों को बार बार दौड़ना न पड़े।

जिलाधिकारी ने बताया कि 70 प्रतिशत अबैध कब्जे के या बैनामासुदा भूमि पर कब्जा न मिलने से सम्बंधित मामले आये है, जिसपर उन्होंने बताया कि जनसामान्य को तकनीकी समस्या के बारे में ज्यादा जानकारी नही है जिसके कारण उन्हें शिकायत करना पड़ रहा है । जिलाधिकारी द्वारा वादियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही इसका निस्तारण कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त विद्युत विभाग की शिकायतें एवं 70 वर्ष की आयु से ऊपर के व्यक्ति जिनका आयुष्मान कार्ड नही बना था उनका कार्ड तत्काल बनाने हेतु निर्देशित किया गया वही एक महिला पेंशन से संबंधित शिकायत की थी जिसे अगले दो दिन में निस्तारण कर दिया जाएगा

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी,एस डी एम नौतनवा,परियोजना निदेशक श्रीराम दरश चौधरी, पशुधन अधिकारी डी0पी0आर0ओ0,सहित जिलास्तरीय और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *