घुघली क्षेत्र में दो दिवसीय क्षेत्रीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन
महराजगंज। घुघली क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बारीगांव के प्रांगण में आयोजित क्षेत्रीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को रोमांचक मुकाबलों के बीच चौमुखा न्याय पंचायत ने ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामनिवास सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। आयोजन की देखरेख प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार उपाध्याय ने की। मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी घुघली चंद्र भूषण पांडेय, संयोजक बीरेंद्र यादव (क्षेत्रीय व्यायाम शिक्षक) मौजूद रहे। स्वागत कार्यक्रम में विद्यालय की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध किया।

प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में बालक-बालिकाओं ने दमखम दिखाया।
पूर्व माध्यमिक स्तर की बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में संजना (ढेकही) ने प्रथम, दिव्या (बेलवा टिकर) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर में काजल (ढेकही) प्रथम व सीनरी (रामपुर) द्वितीय रही।
400 मीटर व 600 मीटर दौड़ में निर्मला (बारीगांव चौमुखा) ने दोहरी सफलता हासिल की।
बालक वर्ग में 100 मीटर में राज सहनी (बेलवा टिकर) प्रथम, विजय कुमार (ढेकही) द्वितीय,
200 मीटर में कुलदीप (परसौनी) प्रथम, कृष्णा (बारीगांव चौमुखा) द्वितीय,
400 मीटर में अनिकेत (वरवाखुर्द) प्रथम और कृष्णा (बारीगांव चौमुखा) द्वितीय रहे।
प्राथमिक स्तर पर भी बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन किया —
50 मीटर में सोनम (मिर्जापुर) प्रथम,
100 मीटर में अंजलि (ढेकही) प्रथम,
200 मीटर में अंजनी (ढेकही) प्रथम,
400 मीटर में अनुष्का प्रथम और रितिका द्वितीय रहीं।
बालक वर्ग में विनय (पौहरिया) ने 50 और 100 मीटर दोनों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
लंबी कूद जूनियर वर्ग में नागेन्द्र (विरैची) व नंदिनी (चौमुखा) ने क्रमशः प्रथम स्थान पाया।
खो-खो जूनियर वर्ग में ढेकही टीम ने बाजी मारी जबकि चौमुखा को द्वितीय स्थान मिला।
प्रतियोगिता में सैकड़ों शिक्षकों ने सहयोग किया, जिनमें प्रमुख रूप से संजय मणि, उपेंद्र पांडेय, मनोज वर्मा, कन्हैयालाल प्रसाद, दीनानाथ यादव, दिलीप पटेल, हीरा रतन गौतम, अर्चना खरवार सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहीं।
प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल व प्लेट, द्वितीय स्थान वालों को सिल्वर मेडल व प्लेट देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रतियोगिता में सहयोग देने वाले शिक्षकों को तौलिया देकर सम्मानित किया गया।
समापन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण पांडेय ने कहा कि “ऐसे आयोजनों से बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और खेल के प्रति रुचि बढ़ती है।”
मुख्य अतिथि ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी और सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों की सराहना की।

अंत में प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार उपाध्याय ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
