भारत-बांग्लादेश बार्डर पर बड़े पैमाने पर बढ़ी तस्करी

दिल्ली महाराजगंज

बीएसएफ ने जब्त किया 1300 करोड़ रुपए का सोना-चांदी

सार

बीएसएफ ने पिछले 10 महीने में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर 1300 करोड़ रुपए का सोना-चांदी पकड़ा है। इसमें 172 किलो से ज्यादा सोना और 178 किलो चांदी शामिल है। ये जानकारी बीएसएफ ने अपने स्थापना दिवस पर जारी रिपोर्ट में दी है।

हर्षोदय टाइम्स / उमेश चन्द्र त्रिपाठी

नई दिल्ली/ महराजगंज । बांग्लादेश के अंदर इस वक्त जिस तरीके के हालात बने हुए हैं। इसका फायदा बड़े पैमाने पर तस्कर भी उठा रहे हैं। हाल फिलहाल में सोने और चांदी की तस्करी भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर भारी पैमाने में बढ़ी है। बीएसएफ से मिले आंकड़ों के मुताबिक इस साल 31 अक्टूबर तक 172.528 किलो सोना और करीब 178 किलो चांदी मात्र 10 महीने में बरामद हुई है।

बरामद सोना और चांदी की कीमत बाजार में लगभग 1300 करोड़ रुपए के आसपास है। बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 के बाद जिस तरीके की राजनीतिक अस्थिरता हुई। अंतरिम सरकार बनी। इसका फायदा तस्कर भी उठा रहे हैं। हालांकि बीएसएफ की चौकसी के चलते लगातार अलग-अलग स्थान से सोने-चांदी के तस्कर पकड़े जा रहे हैं।

सीमा पर 11,886 किलो ड्रग्स भी पकड़ा गया

बीएसएफ भारत बांग्लादेश बॉर्डर पर 11,866 किलो के आसपास ड्रग्स भी जब्त किए हैं। 32,65,700 की नकली करेंसी भी बॉर्डर से बरामद की गई है। ड्रग्स, सोना-चांदी और फेक करेंसी की स्मगलिंग के लिए बीएसएफ ने 4168 लोगों को पकड़ा है।

पिछले साल बीएसएफ ने करीब 163 किलो सोना बरामद किया था। इस साल सोने की तस्करी बढ़ी है। बांग्लादेश में जिस तरीके के हालात बने हुए हैं इससे वहां पर लोगों में बेरोजगारी है। स्मगलरों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। अगर स्थिति ठीक नहीं हुई तो सोने-चांदी की तस्करी में और ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *