हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। फरेंदा स्थित चर्चित स्टार हॉस्पिटल एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है। इस बार इलाज के दौरान एक महिला की संदिग्ध मौत ने निजी अस्पतालों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण महिला की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है। आदेश में साफ कहा गया है कि टीम तीन दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपे, ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।
गठित जांच समिति में शामिल अधिकारीः
1. डॉ. वीरेंद्र आर्या, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी
2. डॉ. खगेन्द्र प्रताप सिंह, नोडल अधिकारी, झोलाछाप प्राइवेट हॉस्पिटल
3. डॉ. वीर विक्रम सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी
जांच टीम को निर्देश दिया गया है कि वह हर पहलू से गहन जांच कर वास्तविकता सामने लाए। सूत्रों का कहना है कि यदि चिकित्सीय लापरवाही साबित होती है तो स्टार हॉस्पिटल पर ताला लगना तय माना जा रहा है।
लगातार विवादों में घिरा यह अस्पताल पहले भी इलाज और शुल्क वसूली को लेकर सुर्खियों में रह चुका है।