हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज, 5 अगस्त 2025 : कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम खरहरवा में प्रशासन ने सरकारी “नवीन परती व खलिहान” भूमि पर बने दो मंजिला मदरसे को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। तहसीलदार व इस दौरान मौजूद अधिकारियों की संयुक्त कार्रवाई में यह सख्तीबद्ध कदम उठाया गया ।

इस कार्रवाई से पहले राजस्व विभाग के हल्का लेखपाल ने पैमाइश कर रिपोर्ट दी थी कि लगभग 36 एयर (एकड़) पर पक्का दो मंजिला मदरसा निर्माण हुआ है, साथ ही खाली हिस्सों का उपयोग अवैध रूप से फील्ड के रूप में किया गया था ।
फरेंदा तहसीलदार वशिष्ठ कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार अंकित अग्रवाल और एसओ कोल्हुई आशीष सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक दस्ते ने आपराधिक अतिक्रमण हटाया, इस कार्रवाई के दौरान भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी ।
इस घटना को यूपी सरकार की सीमावर्ती जिलों (नेपाल सीमा के पास) में अपराध और अवैध कब्जा हटाने की व्यापक कार्रवाई की एक कड़ी में देखा जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत महाराजगंज ज़िले में अब तक 28 से 34 अवैध धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई हो चुकी है, जिसमें मदरसे, मस्जिदें, मजार और ईदगाह शामिल हैं । यूपी के अन्य जिलों जैसे श्रावस्ती, बहराइच, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी है ।
इस व्यापक अभियान का उद्देश्य सरकारी और ग्राम सभा की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर सुरक्षित करना है, साथ ही अवैध धार्मिक संस्थानों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करना है। शासन का स्पष्ट संदेश है कि कोई भी अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

