हर्षोदय टाइम्स / उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां /महराजगंज! नौतनवां कस्बे के सिद्धार्थनगर मोहल्ले में स्थित हिंदू धर्म गौशाला समिति की भूमि पर नगर पालिका द्वारा कब्जा किए जाने का आरोप समिति के लोगों ने लगाया है। समिति के पदाधिकारियों ने एसडीएम को पत्र सौंप कर पूरे मामले से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। नगर पालिका एवं गौशाला समिति के सदस्यों के बीच पिछले कई दिनों से नोक-झोंक की स्थिति बनी हुई है। हालांकि दोनों के बीच बैठक भी हुई बावजूद मामले का समाधान होते नहीं दिख रहा है।
गौशाला समिति के पदाधिकारियों ने एसडीएम को दिए पत्र के जरिए कहा है कि हिंदू धर्म गौशाला समिति की भूमि करीब एक एकड़ से अधिक है।
इस पर आम जनता की मदद से गौशाला एव वृद्धाश्रम का निर्माण कराया गया है। साथ ही छठ घाट भी बनकर तैयार है। जबकि नगर पालिका द्वारा पानी के टंकी के निकट गौशाला की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।
एसडीएम को पत्र सौंपने वालों में समिति के पदाधिकारी मनोज कुमार राना, राधेश्याम सिंह, ओम प्रकाश वर्मा, रामरूप जायसवाल, अशोक पांडेय, विवेक चोखानी, राजाराम जायसवाल, गोपाल सोनकर, संजय त्रिपाठी, एवं भुआल वर्मा आदि मौजूद रहे।
