हर्षोदय टाइम्स/ विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली /महाराजगंज । भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की एक नाबालिक लड़की प्रेम प्रसंग में जहर खा लिया जिससे उसकी हालत गम्भीर हो गई , जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया गया ।
मालूम हो कि भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक युवती बीते दो वर्ष से गांव के ही एक दूसरे संप्रदाय के युवक से फोन से बात करती थी। बातचीत में प्रेम परवान चढ़ता गया , युवती का प्रेमी इस समय हैदराबाद में काम कर रहा और वह अपनी प्रेमिका को अपने पास बुलाने का प्रयास कर रहा था । इसमें गांव का ही एक दोस्त लड़की को भगाने में पूरा सहयोग कर रहा था। परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई तो स्थानीय थाने पर घटना की सूचना देते हुए परिजन युवती एवं प्रेमी के साथी को पीछा करते हुए खलीलाबाद में पकड़ लिए ।
इस घटना में शामिल लड़की, प्रेमी का सहयोगी एवं प्रेमी के परिजनों को स्थानीय पुलिस ने थाने पर पकड़ कर ले आई। युवती शादी करने की जिद पर अड़ी रही। प्रेमी ने शादी से साफ इनकार कर दिया तो जहर खा लिया उसे जिला चिकित्सालय मेडिकल कलेज गोरखपुर भेज दिया गया।
भिटौली पुलिस प्रेमी सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।
