परतावल / महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) । नगर पंचायत परतावल की टीम कल दिन मंगलवार को परतावल चौक पर अतिक्रमण हटाने गई थी इस दौरान दुकानदारों ने गोल बंद होकर धक्का मुक्की के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया। इस मामले में नगर पंचायत के लिपिक की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
मालूम हो कि पुलिस को दिए गए तहरीर में लिपिक निशार खां ने बताया कि परतावल में मुख्य मार्गों पर दुकानदारों द्वारा कब्जा करने के कारण राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है तथा जन-जीवन दूभर हो गया है । सड़क की पटरी पर ही किसी की दुकान है तो किसी का जनरेटर रखा हुआ है। इस समस्या से निजात पाने के लिए नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा था। जिसकी सूचना पूर्व में लाउडस्पीकर द्वारा घोषणा कराते हुए दी गई थी। अतिक्रमण के अनुसार ही जुर्माना भी लगाया जा रहा था। नगर पंचायत की टीम के लोग पनियरा रोड पर पहुंचे थे कि दुकानदार शमसाद आलम, जमीरूल्लाह एवं बिहारी कपड़ा वाले आदि लोग गोल बन्द हो गये कर्मचारियों से धक्का-मुक्की करने लगे। उन्होंने गाली गुप्ता देते हुए मारने पीटने का भी प्रयास किया। उक्त लोगों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया।
इस मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
