मटिहनियां चौधरी में युवक की असामयिक मृत्यु , प्रबंधक सलीम खान बने सहारा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

गमगीन परिवार को मिला सहारा : प्रबंधक सलीम खान ने उठाया बच्चों की पढ़ाई का भार

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज। सदर विकासखंड के ग्रामसभा मटिहनियां चौधरी में 40 वर्षीय युवक रमेश यादव की असामयिक मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घर के इकलौते कमाऊ सदस्य के अचानक चले जाने से परिजन बेसहारा हो गए।

ऐसे कठिन वक्त में हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज के प्रबंधक मोहम्मद सलीम खान ने इंसानियत की मिसाल पेश की। उन्होंने न केवल मृतक के अंतिम संस्कार के लिए ₹25,000 की आर्थिक सहायता दी बल्कि दिवंगत के बच्चों की इंटरमीडिएट तक की पूरी शिक्षा का जिम्मा भी अपने कंधों पर ले लिया।

सलीम खान पहले भी कई जरूरतमंद परिवारों और विशेषकर पिता का साया खो चुके बच्चों को अपने विद्यालय में निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराते रहे हैं। उनके इस कदम से न केवल मृतक का परिवार सहारा पा सका बल्कि क्षेत्र में मानवीय संवेदना और सामाजिक सहयोग का एक जिंदा उदाहरण भी सामने आया।

यह पहल साबित करती है कि इंसानियत जिंदा है और समाज में ऐसे लोग आज भी मौजूद हैं, जो दूसरों के दुख को अपना समझकर आगे बढ़ते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *