भिटौली /महाराजगंज (हर्षोदय टाइम्स ): भिटौली थाना पर आगामी त्योहार बारावफातव व गणेश चतुर्थी के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक की गई तथा शासन प्रशासन के आदेश निर्देश से सभी को अवगत कराया गया ।
नायब तहसीलदार सदर विवेक श्रीवास्तव ने कहा की जुलूस में ट्राली ट्रैक्टर लोहे की राड का प्रयोग न करें ।इनके प्रयोग से भारी नुकसान हो सकता है ।
भिटौली थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने उपस्थित ग्राम प्रधान एवं संभ्रांत लोगों को यह बताया कि त्योहारों में जुलूस की संख्या सीमित हो। एक साइड से चलें। ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग न करें। ज्यादा आवाज वाले यंत्र का प्रयोग न करें जिससे दुर्घटना का ज्यादा भय बना रहता है ।आप लोग अपने ग्राम सभा के टीम लीडरों को एक सांकेतिक चिन्ह ड्रेस या बैज बिल्ला से सुरक्षा कर्मियों को चिन्हित कर पीवीसी पाइप का प्रयोग करके अपना सुरक्षा करते हुए प्रशासन का भी सहयोग करें ।
इस मौके पर अखिलेश यादव, जितेंद्र यादव, अजय मिश्रा, हरकेश सिंह, दिलीप यादव ,राजमोहन यादव ,सोनू यादव, संजीव श्रीवास्तव ,दिनेश कुशवाहा, अवधेश कुमार सिंह,गंगाराम वर्मा, अजय सिंह व थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान तथा संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।