महराजगज । परतावल ब्लॉक के बेसिक शिक्षा विभाग के एकेडमिक इन्फो ग्रुप में एक शिक्षक द्वारा ब्राह्मण महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है। इस ग्रुप में खंड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाध्यापक और शिक्षक जुड़े हुए हैं।
घटना बीती रात लगभग 10:33 बजे की है। जैसे ही टिप्पणी सामने आई, स्थानीय शिक्षकों में आक्रोश फैल गया। खासकर ग्रुप में मौजूद महिला शिक्षकों ने आरोपी शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि एकेडमिक इन्फो परतावल नामक यह ग्रुप विभागीय सूचनाओं के आदान-प्रदान और शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए बनाया गया है।
इस मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने कहा कि शिकायत प्राप्त हुई है और जांच कराई जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी शिक्षक के खिलाफ शीघ्र ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।
