ऑपरेशन में लापरवाही से युवक की मौत!

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

नाती का दाह संस्कार कर डीएम दफ्तर पहुँचे बाबा, हॉस्पिटल पर हत्या जैसा आरोप

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज। जिले में स्वास्थ्य तंत्र की लापरवाही ने एक और परिवार की खुशियाँ छीन लीं। कोठीभार क्षेत्र के मोजरी गांव के 28 वर्षीय दिनेश की संदिग्ध मौत ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है। परिजनों का आरोप है कि प्राइवेट दयागीत हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान गंभीर लापरवाही हुई, गलत नशा काटने से संक्रमण फैल गया और मरीज तड़प-तड़प कर दम तोड़ गया।

दाह संस्कार के बाद गमगीन परिजन बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच गए। गुस्साए परिजनों ने पोस्टर-बैनर लेकर नारेबाजी की और हॉस्पिटल पर हत्या जैसा आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की माँग की।

परिजनों का कहना है कि इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूली गई, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट तक छिपाई गई। हालत बिगड़ने पर मरीज को गोरखपुर रेफर किया गया, जहाँ डॉक्टरों ने भी गंभीर लापरवाही की पुष्टि कर दी।

मामले ने प्रशासनिक अमले को भी हिलाकर रख दिया है। डीएम कार्यालय पर हुए हंगामे के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और हॉस्पिटल की जाँच के लिए त्रिस्तरीय कमेटी गठित कर दी गई है। परिजनों ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज न हुआ तो वे बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *