हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज/उत्तर प्रदेश- 26 नवम्बर 2024, मंगलवार को जनपद में संविधान दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया और विधायक फरेंदा की उपस्थिति में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उपस्थित लोगों ने लखनऊ में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि भारतीय संविधान दुनिया का सबसे विस्तृत और मजबूत संविधान है। बाबा साहब की सोच थी कि प्रत्येक व्यक्ति को समान अवसर और दर्जा मिले। इसी भावना के साथ उन्होंने भारतीय संविधान का निर्माण प्रारूप समिति के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर तैयार किया और देश को अर्पित किया। भारतीय संविधान के कारण आज सबको बराबरी का दर्जा प्राप्त है और गरीब एवं दलित का बच्चा भी शीर्ष पद तक पहुंच सकता है, जिसकी मिसाल भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हैं।
इस अवसर पर विधायक फरेंदा वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि बाबा साहब के नेतृत्व में प्रारूप समिति ने देश को एक महान संविधान सौंपा। संविधान ही वह दस्तावेज है जो नागरिकों को उनके अधिकार देता है। आज आवश्यकता इस बात की है कि गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस की ही भांति देशवासी संविधान दिवस के महत्व को भी समझें और उत्साह के साथ इस दिन को मनाएं।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने उपस्थित लोगों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि संविधान भारतीय लोकतंत्र की प्राण वायु है।
इस अवसर पर सभी लोगों ने लखनऊ से संविधान दिवस पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना। संविधान दिवस के अवसर पर समाज के महत्वपूर्ण घटक कुल 12 सफाईकर्मियों बाबूराम, श्यामसुंदर, रमेश गुप्ता, बनारसी, रघुनाथ प्रसाद, योगेश कुमार, पप्पू कुमार, वाजुल हक, नागेन्द्र प्रजापति, रामभवन प्रसाद, राजू यादव और जगदीश थारू को शॉल भेंटकर अतिथिगणों द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का पाठ भी किया गया और महात्मा गांधी, डॉ भीमराव अंबेडकर सहित विभिन्न विभूतियों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया गया।
गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपरजिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी करुणाकर अदीब, परियोजना निदेशक राम शरण चौधरी, एएसडीएम मदन मोहन वर्मा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
