हर्षोदय टाइम्स/ उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज जिले में बर्खास्त 11 फर्जी शिक्षकों के मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस मामले में अब नया मोड़ आया है।
बता दें कि जनपद के चार ब्लाकों में लगभग 11 बर्खास्त फर्जी शिक्षकों को पूछताछ के लिए गुरूवार को कोतवाली महराजगंज बुलाया गया था। लेकिन इस मामले में शुक्रवार तक भी विभाग की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। मामले को लेकर विभाग में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
इस मामले को लेकर यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या विभाग में तैनात कुछ लोगों की भूमिका संदिग्ध है?
मिली खबर के मुताबिक चार ब्लॉक निचलौल, परतावल, सिसवा और सदर के लगभग 11 बर्खास्त फर्जी शिक्षकों पर अब तक मुकदमा दर्ज नहीं होने के कारण शिक्षा विभाग के जिम्मेदांरो की जमकर किरकिरी हो रही है। यह भी चर्चा है कि महकमे के कुछ तथा कथित लोग उनके बचाव में जुटे हुए हैं।
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज श्रवण गुप्ता ने मीडिया को बताया कि कल सदर कोतवाली में जनपद के चार ब्लॉकों के फर्जी बर्खास्त शिक्षकों को बुलाया गया था।इसके बारे में संबंधित बाबू से जानकारी लीजिए।
जनपद के 11 फर्जी बर्खास्त शिक्षकों पर अब तक मुकदमा नहीं दर्ज होने के बारे में कोतवाल ने मीडिया को बताया कि अभी तक विभाग की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। जब तहरीर मिलेगी तो मामले में मुकदमा दर्ज होगा।

