खेत में मड़ाई के लिए इकट्ठा धान के ढेर में लगी आग

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

भिटौली/महराजगंज- 21नवंबर 2024, गुरुवार को जनपद महराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बासपार नूतन निवासी उदयभान सिंह के खेत में मड़ाई के लिए इकट्ठा किए गए धान के ढेर में किसी ने जानबूझकर आग लगा दिया। इस घटना में डेढ़ एकड़ धान जलकर खाक हो गया।

मालूम हो कि आग किसी ने जान बूझकर लगाया है क्योंकि आग चारों तरफ से लगा था। वह धान हाथ से कटवाकर खेत में मजदूरों से इकट्ठा कराकर रखें थे और शुक्रवार को थ्रेसर से उसकी मड़ाई (दवरी) कराना था।

लोगों ने बताया कि गुरुवार की रात करीब आठ बजे इकट्ठा किए धान की ढेर में किसी ने आग लगा दिया। उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 पर दी, मौके पर पुलिस पहुंच जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *