हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महाराजगंज:भिटौली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बरियारपुर में दोपहर 12:00 से 01:00 बजे दिनदहाड़े लूट की सूचना से हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार बरियारपुर निवासी सुनीता देवी पत्नी अशोक के घर में कुछ अज्ञात लोग घुस आए और कथित तौर पर उन्हें बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।घटना की सूचना पर आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची भिटौली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने लूट की बात से इनकार किया है।
इस संबंध में भिटौली थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि उन्हें लूट की नहीं, बल्कि चोरी की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और जांच-पड़ताल की जा रही है।
