लापरवाह आटो चालक के चलते आटो में बैठे सभी सवारी हुए घायल , आटो चालक फरार।

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स / रतन पाण्डेय

महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अन्तर्गत नगर पंचायत परतावल एनएच 730 पर आटो चालक की लापरवाही से आटो में बैठे सभी सवारी घायल हो गए।


मालूम हो कि परतावल चौराहे से आटो चालक ने अपने आटो में सवारी भरकर परतावल बाजार की तरफ आ रहा था की अचानक बड़ी गाड़ी में साइड से जाकर भीड़ गया। जिससे आटो में बैठे सभी सवारी घायल हो गए और आटो ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
आटो में बैठे सभी घायलों को परतावल चौकी से एसआई ओम प्रकाश यादव व कांस्टेबल बासुदेव द्वारा लोगो की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल भेजा गया जहा डॉक्टरों ने सभी घायल व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार किया ।

घायलों  में निरमा देवी पत्नी राकेश (24वर्ष) नगर पंचायत परतावल के धनगड़ा की निवासी है तथा दूसरी महिला विंद्रवती देवी पत्नी पारसनाथ उम्र लगभग 40 वर्ष नगर पंचायत वार्ड नंबर 02 कुर्मी टोला की निवासी है इन महिलाओ को जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया , और आटो को कब्जे में लेकर परतावल चौकी भेजा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *