उमेश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो
लखनऊ /महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : उत्तर प्रदेश में पेपर लीक मामले को लेकर बड़ी खबर है। लखनऊ की विशेष अदालत ने यूपी के दो विधायकों समेत 19 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। इन सभी से जल्द पूछताछ होगी, जिसके बाद मामले में नया मोड़ आ सकता है।
मिली खबर के मुताबिक जिस मामले में वारंट जारी किया है, वह मामला रेलवे ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा के पेपर लीक से जुड़ा हुआ है।
विशेष न्यायाधीश पुष्कर उपाध्याय की अदालत ने गाजीपुर की जखनियां सीट से सुभासपा विधायक बेदी राम और भदोही की ज्ञानपुर सीट से निषाद पार्टी के विधायक विपुल दुबे के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। अदालत ने दोनों विधायकों समेत 19 आरोपियों के अदालत में हाजिर न होने पर यह वारंट जारी किया।
पेपर लीक से जुड़े इस मामले में विधायक बेदीराम और विपुल दुबे समेत सभी 19 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चल रहा है। कोर्ट ने कृष्णा नगर इंस्पेक्टर को 26 जुलाई तक गिरफ्तारी वारंट तामील करने के निर्देश दिए हैं।
एसटीएफ को 25 फरवरी 2006 को रेलवे ग्रुप-डी की परीक्षा होने के अगले दिन प्रश्न-पत्र लीक होने की जानकारी हो गई थी। जांच के बाद एसटीएफ की टीम ने आलमबाग के एक मकान में छापा मार कर बेदी राम व उसके अन्य साथियों को प्रश्न-पत्र सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
एसटीएफ के छापेमारी के दौरान मौके से बेदीराम के चचेरे भाई दीनदयाल उर्फ दीना सहित एक अन्य आरोपी भागने में सफल रहा। अदालत द्वारा सम्मन जारी करने के बाद ये आरोपी कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए, जिसके बाद अब गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।