हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी
सिसवा बाजार/महराजगंज- सिसवा क्षेत्र के ग्राम सभा चैनपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन पंचायत भवन पर किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
योगाभ्यास के दौरान लोगों को योग के महत्व, शरीर व मन पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव, और इसे जीवनशैली में अपनाने के लाभ के बारे में भी जानकारी दी गई। अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन योग करने की प्रेरणा दी गई।
जिला पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय मौर्या ने बताया कि योग न केवल हमारी संस्कृति की पहचान है, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभकारी है। आज के इस दौर में मानसिक तनाव और बीमारियों से बचने के लिए योग को जीवन का हिस्सा बनाना अतिआवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को जलपान कराया गया।
