हर्षोदय टाइम्स/सुनील कुमार प्रजापति
महराजगंज। नौतनवां तहसील क्षेत्र के सेमरहवां गांव के सात वर्षीय अवधेश की जिंदगी इन दिनों दो भाइयों की नेक पहल पर टिकी है। ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे इस मासूम के इलाज की पूरी जिम्मेदारी अड्डा बाजार क्षेत्र पंचायत सदस्य एडवोकेट रंजन त्रिपाठी और उनके भाई पंकज त्रिपाठी ने अपने ऊपर ले ली है।
दोनों भाइयों ने बच्चे को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराकर उसके इलाज का सारा खर्च स्वयं उठाया है। एडवोकेट रंजन त्रिपाठी ने बताया कि डॉक्टरों ने तत्काल एक छोटे ऑपरेशन की सलाह दी है, जिसे गंभीरता से लेते हुए इलाज जारी है। आगे चलकर बच्चे के बड़े ऑपरेशन की आवश्यकता होगी, जिसके लिए विधायक निधि और मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोगों ने इस मानवीय पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि रंजन और पंकज त्रिपाठी जैसे जनप्रतिनिधि और समाजसेवी ही समाज में संवेदनशीलता और उम्मीद की नई मिसाल कायम कर रहे हैं।


