लूट की फर्जी सूचना देने वाले दो गिरफ्तार, पुलिस ने सिखाया सबक

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स /उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज! जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में दो युवकों ने लूट की झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। यह घटना 18 नवंबर, सोमवार की शाम करीब 7 बजे की है। अमन गुप्ता और संतोष यादव नामक युवकों ने डायल 112 पर सूचना दी कि रास्ते में तीन-चार अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट कर उनके पास से 92,000 रुपये लूट लिए हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्परता से मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने जब घटनास्थल के आसपास के इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों और युवकों से गहन पूछताछ की, तो दोनों की झूठी कहानी बेनकाब हो गई।

जांच में पता चला कि अमन गुप्ता और संतोष यादव ने आपसी सहमति से यह फर्जी कहानी गढ़ी थी। संतोष यादव ने रुपये अपने दोस्त अमन गुप्ता के घर में छिपा रखे थे। पुलिस की सख्ती और पूछताछ के दौरान संतोष यादव ने यह स्वीकार किया कि उसने रुपये अपने व्यक्तिगत ऐशो-आराम के लिए छिपाए थे। पुलिस ने संतोष पर दबाव बनाया, तो उसने सारे रुपये वापस कर दिए।

जांचकर्ता टीम का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने झूठी सूचना देकर गुमराह करने और शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। महाराजगंज पुलिस की सतर्कता और सख्ती से इस फर्जी घटना का पर्दाफाश हुआ। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया कि कानून का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ पुलिस कठोर कदम उठाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *