हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
निचलौल/महराजगंज- जनपद महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र में सिसवा मार्ग पर ग्राम लालपुर के पास बस व बाइक की टक्कर से एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में एक बालिका की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब चार बजे सिसवा-निचलौल मुख्य मार्ग पर ग्राम लालपुर के पास एक अनियंत्रित बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार 13 वर्षीय खुशी राजभर की मौत हो गई। इस सड़क हादसे में दो अन्य लोग बबलू राजभर (28) और निशा राजभर (17), गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने खुशी को मृत घोषित कर दिया, अन्य घायलों का इलाज जारी है।
