हर्षोदय टाइम्स / उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक श्री आतिश कुमार सिंह ने महिला थाना महराजगंज में तैनात स्वर्गीय उपनिरीक्षक (उ0नि0) मीरा शर्मा के पुत्र राघवेन्द्र प्रताप को 15 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। यह राशि बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा पुलिस सैलरी पैकेज के तहत दी गई बीमा योजना के अंतर्गत स्वीकृत की गई है।
बता दें कि स्वर्गीय मीरा शर्मा दिनांक 13 सितंबर 2024 को अवकाश के दौरान घर पर थीं, जब उनकी अचानक मृत्यु हो गई। इस दुखद घटना ने उनके परिवार और विभाग को गहरे शोक में डाल दिया। उनकी असामयिक मृत्यु के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने परिवार की आर्थिक सहायता के लिए बीमा दावा स्वीकार कर यह राशि प्रदान की।
परिवार को दी गई सांत्वना
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री आतिश कुमार सिंह ने कहा, “स्वर्गीय मीरा शर्मा ने अपने कार्यकाल में महिला थाना महराजगंज में अनुकरणीय सेवाएं दीं। उनकी असामयिक मृत्यु विभाग और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। पुलिस विभाग उनके परिवार की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।
पुलिस विभाग की संवेदनशीलता का परिचय
यह पहल पुलिस विभाग और बैंकों की उन योजनाओं को दर्शाती है, जो सेवारत कर्मियों और उनके परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाई गई हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा यह बीमा योजना पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों की आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभा रही है।
यह घटना इस बात का उदाहरण है कि समाज के प्रति अपनी सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों की भलाई के लिए सरकार और संबंधित संस्थाएं संवेदनशील हैं।
