मौलाना की पिटाई से छात्र की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

मदरसे के मौलाना ने नाबालिग बच्चें को बेरहमी से पीटा , न्याय के लिए परिजन पहुंचे थे थाने दिया था तहरीर लेकिन मामले में प्रधान जी ने अपने ही दरवाजे पर करा दिया समझौता

परतावल /महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बड़हरा बरईपार में वर्षों पहले से एक मदरसा संचालित किया जाता है। मदरसे में गांव के ही आजाद खान का 10 वर्षीय बेटा अली खान कक्षा चार में पढ़ता है। आरोप है कि 14 नवंबर को लगभग 12 बजे वह टोटी पर पैर धो रहा था कि मदरसा में तैनात एक मौलाना शिक्षक ने उसका बाल पकड़कर खिंच लिया और सिर नीचे झुका कर उसके पीठ पर अपने कुल्हे से पीटने लगा। मौलाना की पिटाई से छात्र के रिढ़ की हड्डी में काफी चोटें आईं हैं। जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है।

वहीं ग्राम प्रधान ने शिक्षक का बचाव करते हुए कहा कि तीन चार छात्र एक साथ टोटी के पास शोर शराबा कर रहे थे। मौलाना के मना करने पर भी नहीं मान रहे थे। इस वजह से छात्रों को हल्के हाथों से मारकर भगाया गया। मौलाना द्वारा छात्र का इलाज कराया जाएगा।

थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हैं। संभवतः दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है। पीड़ित पक्ष को बुलाया गया था लेकिन नहीं आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *