हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
- बीईओ घुघली चंद्रभूषण पाण्डेय ने शिक्षक-कर्मचारी, शिक्षामित्र, अनुदेशक, रसोईयों और छात्रों को दी होली की बधाई
महराजगंज : प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप होली से पूर्व ब्लाक के समस्त शिक्षक-कर्मचारी, शिक्षामित्र, अनुदेशक व रसोईयों का वेतन/मानदेय भुगतान होने पर बीईओ घुघली चंद्रभूषण पाण्डेय ने खुशी जाहिर करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी है। बीईओ श्री पाण्डेय ने कहा है कि होली हमें एकता और भाईचारे का संदेश देती है, लिहाजा खुशी और उत्साह के साथ सौहार्द्रपूर्ण माहौल में होली मनाएं।
बीईओ घुघली चंद्रभूषण पाण्डेय ने बताया कि 14 मार्च को होली है। इसको देखते हुए ब्लाक के समस्त शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षा मित्रों तथा रसोईयों का वेतन/मानदेय भुगतान किए जाने के संबंध में शासन से निर्देश प्राप्त हुआ था। शासन के निर्देश के क्रम में बीआरसी घुघली सहित जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, रसोईया और संविदा कर्मियों के वेतन एवं मानदेय भुगतान को लेकर हम सभी ने मिलकर काम किया, जिसका परिणाम सुखद रहा। सभी का वेतन व मानदेय समय से मिल गया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी घुघली चंद्र भूषण पाण्डेय ने सभी शिक्षक-कर्मचारी, शिक्षामित्र, अनुदेशक व रसोईया तथा छात्रों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि यह रंगों, प्रेम और खुशी का प्रतीक है। यह दिन दोस्तों, परिवार और अपनों के बीच स्नेह और सौहार्द को बढ़ाता है। इस खास दिन को हम सब एक साथ मनाते हैं, जिससे रिश्तों में गहरी समझ और सामूहिकता का अहसास होता है।
