विद्यालय प्रबंधन ने किया सम्मानित
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज! पंचायत इंटर कॉलेज परतावल बाजार की
इंटरमीडिएट की छात्रा निधि पांडे ने नीट परीक्षा 2024 में 720 में से 690 अंक लाकर इतिहास रच दिया है। नगर पंचायत परतावल के अंबेडकर नगर वार्ड निवासी मनीष पांडे की पुत्री निधि पांडे ने अपने पहले ही प्रयास में नीट परीक्षा में सफलता हासिल की है।आज पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज में विद्यालय प्रबंधन द्वारा निधि पांडे को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डॉक्टर दीनबंधु शुक्ला और संरक्षक श्री धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी प्रबंध समिति के सदस्य श्री अमन शांडिल्य द्वारा छात्रा को माला पहनकर एवं प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर दीनबंधु शुक्ला ने कहा कि पूरे मनोयोग से किया गया प्रयास हमेशा सफलता की ओर ले जाता है । मुश्किलें चाहे कितनी भी बड़ी हो कड़ी मेहनत और लगन से उन्हें दूर कर अपने सपनों को साकार किया जा सकता है ।
विद्यालय के संरक्षक श्री धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ने छात्रा निधि पांडे को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि आज के प्रतियोगिता के युग में कठिन परिश्रम बहुत जरूरी है तभी इस भीड़ में अपनी पहचान बन सकती है ।
बता दें कि निधि पांडे पंचायत इंटर कॉलेज में इंग्लिश मीडियम की छात्रा हैं और वर्ष 2024 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में इन्होंने 91% अंक हासिल किया है। निधि शुरू से ही मेधावी छात्रा रही हैं और विद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों में उनकी बढ़-चढ़कर उपस्थिति रही है।
सम्मान समारोह के अवसर पर विज्ञान संकाय के प्रभारी आनंद सोनी ,रवि प्रकाश धर द्विवेदी , आलोक उपाध्याय, मृत्युंजय उपाध्याय, नवल ,जय प्रकाश त्रिपाठी, वाल्मीकि सिंह ,कृष्ण मोहन सिंह, सतीश मिश्रा ,सहित कई शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।