हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज- जिले के निचलौल तहसील गेट के सामने बुधवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिरौली निवासी दो सगे भाई संपत्ति बंटवारे के विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए।
मिली जानकारी के अनुसार इस हिंसक झड़प में बड़े भाई राजेश यादव की पत्नी बुरी तरह घायल हो गई, जब उनके सिर पर ईंट से वार किया गया। घटना का वीडियो किसी शख्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो तेजी से वायरल हो गया। 55 सेकेंड के इस वीडियो में दो महिलाएं और कुछ पुरुष मारपीट करते दिख रहे हैं। करीब 30 मिनट तक चले इस हंगामे से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और घायल महिला को निचलौल स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
इस मामले की जड़ में जीउत यादव की पैतृक संपत्ति है, जिनकी मृत्यु के बाद उनकी जमीन दो पत्नियों और दो बेटों राजेश और रमेश में बटी थी। एक पत्नी के नाम बरवा गांव में 40 डिसमिल जमीन दर्ज है, जिसे राजेश ने बैनामा कराने की कोशिश की। रमेश को यह नागावर गुजरा और वह अपनी पत्नी के साथ तहसील पहुंच गया। बहस के बाद दोनों भाइयों ने ईंट-पत्थर उठा लिए, जिसमें राजेश की पत्नी चोटिल हो गई।जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि तहरीर मिल गई है मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
