चिकित्सा और शिक्षा पर सरकार दे रही है विशेष ध्यान : विधायक प्रेमसागर पटेल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

. ग्रीनलैंड फाउंडेशन ने नेत्रदान पखवाड़े के अवसर पर  निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का किया आयोजन

सिसवा बाजार/महराजगंज- सक्षम उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देशन मे ‘नर सेवा नारायण सेवा’ के भाव के साथ ग्रीनलैंड फाउंडेशन के सहयोग से अपनी टीम के साथ मिलकर नेत्रदान पखवाड़े के अवसर पर निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर महाराजगंज जिले के निचलौल विकास खंड के लक्ष्मीपुर (एकडंगा) गाँव में लगाया गया था।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिसवा विधानसभा के विधायक प्रेम सागर पटेल थे, जबकि विशिष्ट अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य जनार्दन गुप्ता और कार्यक्रम के अध्यक्ष सक्षम उत्तर प्रदेश, गोरखपुर के अध्यक्ष डॉ. डी.के. गुप्ता थे। इस दौरान, फाउंडेशन की पूरी मेडिकल टीम ने हज़ारों लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, जाँच कर दवाइयाँ दी गईं।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सक्षम उत्तर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद दुबे और क्षेत्रीय अध्यक्ष अंशुमान मिश्रा ने पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित होकर योगदान दिया। शिविर का उद्घाटन विधायक प्रेम सागर पटेल और डॉ. डी.के. गुप्ता के साथ ग्रीन लैंड फाउंडेसन के निदेशक डाक्टर विजय रंजन के साथ मिलकर भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद फीता काटकर किया। इसके बाद विधायक ने शिविर का निरीक्षण भी किया।
मंच से लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने ग्रीनलैंड फाउंडेशन और सक्षम उत्तर प्रदेश की इस पहल की सराहना की। उन्होंने नेत्रदान के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि महाराजगंज एक तराई क्षेत्र है जहाँ तमाम बीमारियाँ लोगों को अपनी चपेट में लेती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सरकार शिक्षा और चिकित्सा पर विशेष ध्यान दे रही है, और ऐसे में सामाजिक संस्थाओं का आगे आकर सहयोग करना एक पुण्य का काम है। उन्होंने इस दूर-दराज के क्षेत्र में इतना बड़ा शिविर आयोजित करने के लिए डॉ. डी.के. गुप्ता और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के समापन पर, ग्रीनलैंड फाउंडेशन और सक्षम उत्तर प्रदेश की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में सक्षम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष अंशुमान मिश्रा, क्षेत्रीय संयोजक डॉ. विनय मणि, कोषाध्यक्ष अमित ओझा, कार्यालय प्रमुख रवि श्रीवास्तव, स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक धीरज राय, शिविर के सह-संयोजक सोमनाथ गुप्ता और सूर्य नेत्रालय से सिंटू पांडे की टीम सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन महानगर सचिव योगेश पांडेय ने किया और आभार प्रदर्शन के.डी.एस. इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक सोमनाथ चौरसिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *