हर्षोदय टाइम्स / रतन पाण्डेय
परतावल / महराजगंज: नगर पंचायत परतावल वार्ड नम्बर 14 महात्मा गांधी नगर के सभासद एवं एस.एस.इंटरमीडिएट कालेज के प्रबंधक शिवेन्द्र सिंह द्वारा मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर बरियरवा और छावनी टोला में इस कड़ाके की ठंडक में घर- घर जा कर ऊनी सॉल वितरण किया गया और लोगो को ठंड से राहत दिलाने का भरपूर कोशिश किया गया । लोगो को ठंड से बचने के लिए उन्हें अच्छे सुझाव भी दिए।
