श्यामदेउरवा का मिनी स्टेडियम बना शो पीस, मूलभूत सुविधाओं के अभाव में खिलाड़ियों में आक्रोश

Blog उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो


परतावल/महराजगंज जनपद के विकासखंड परतावल अंतर्गत ग्राम सभा श्यामदेउरवा में लाखों की लागत से तैयार हुआ मिनी स्टेडियम अब उपेक्षा और लापरवाही की भेंट चढ़ चुका है। 25.26 लाख रुपये की लागत से बना यह स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए अभ्यास स्थल बनने के बजाय शो पीस बनकर रह गया है।

स्टेडियम परिसर चारों ओर से बड़ी-बड़ी घास और कचरे से पटा पड़ा है। सफाई न होने के कारण यहां जहरीले मच्छरों और सांपों का अड्डा बन गया है। समतलीकरण ठीक न होने से खिलाड़ियों को अभ्यास के दौरान चोट तक लग जाती है।

परतावल ब्लॉक के पिपरपाती, रामपुर चकिया, मंगलपुर, रुद्रपुर भलुहि, परसिया इंदरपुर, महुआ महुई, मोहम्मदपुर समेत कई गांवों के युवा और खिलाड़ी इसी मैदान पर अभ्यास करने आते हैं। खिलाड़ियों का कहना है कि यहां न बिजली की व्यवस्था है, न पीने के पानी की सुविधा और न ही दर्शकों के लिए बैठने की व्यवस्था। लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद खिलाड़ियों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि सरकार और प्रशासन की उदासीनता के कारण यह स्टेडियम बेकार साबित हो रहा है। कबड्डी समेत कई खेलों में जिला, मंडल और राज्य स्तर पर प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले खिलाड़ी इसी मैदान से अभ्यास करते रहे हैं, लेकिन अब सुरक्षित वातावरण तक नहीं मिल रहा है।

ग्राम सभा रामपुर चकिया निवासी रंजीत निषाद, श्यामदेउरवा की अर्चना भारती, सुनैना भारती, मुकेश, दिलीप, संतोष, वीरू समेत कई ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महराजगंज को शिकायती पत्र देकर तत्काल समुचित व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *