महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स)। जनपद के नगर पंचायत परतावल बाजार मे स्थित पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज में आज सत्र 2023 – 24 के अपनी कक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल और अंक पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ कक्षा 6,7 ,8, 9 और 11वीं के अंक पत्र का वितरण की शुरुआत विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती जयंती त्रिपाठी ने किया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम और लगन से बेहतर परिणाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी । विद्यालय के संरक्षक धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि आज का युग प्रतियोगिता का युग है ऐसे में निरंतर अभ्यास बहुत जरूरी है। निरंतर अभ्यास और कड़ी मेहनत से ही इस भीड़ में अपना स्थान बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर दीनबंधु शुक्ला ने कहा कि विद्यालय परिवार सदैव छात्र-छात्राओं की उन्नति के लिए तत्पर है ।विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं। उपस्थित सभी अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत विज्ञान संकाय के प्रभारी आनंद सोनी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में मां बागेश्वरी की स्तुति सौरभ पाठक के द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन और आभार ज्ञापन मृत्युंजय उपाध्याय नवल ने किया।
इस अवसर पर डॉ अंशुमान त्रिपाठी, विनय सिंह, विनोद त्रिपाठी ,रवि द्विवेदी, महेंद्र यादव, प्रर्मेंद्र वर्मा, दिनेश उपाध्याय ,अजय पांडे ज्योति श्रीवास्तव, मंजरी त्रिपाठी, अनीता त्रिपाठी, बेबी सिंह, रजत तिवारी ,धर्मेंद्र विश्वकर्मा ,दिग्विजय यादव सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।