उमेश चन्द्र त्रिपाठी हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
नौतनवां /महराजगंज! यूपी के महराजगंज जिले के परसा मलिक थाना क्षेत्र अंतर्गत झिंगटी ग्राम पंचायत के सीवान में आग लगने से दर्जनों बीघा गेंहू की फसल जल कर राख होने की खबर है,तेज गर्म हवाओं के साथ मौसम की बेरुखी ने किसानों की नींद उड़ा रखी है , क्षेत्र में बीते एक सप्ताह के भीतर ये दूसरी घटना है जिसमें गेहूं की फसल में आग लगने से गेंहू की खड़ी फसल जलकर राख हो गई।
इस घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष परसा मलिक प्रिंस कुमार तथा सेवतरी चौकी प्रभारी अमित सिंह मौके पर पहुंचे तथा आग को बुझाने में ग्रामीणों की सहायता करते दिखे,साथ ही हल्का लेखपाल मंजूर अली,राजस्व निरीक्षक कौशल वर्मा मौके पर पहुंचे तथा किसानों के नुकसान का आंकलन किया।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की गेंहू के खेत मे लगी आग इतनी भीषण थी कि एक खेत से दूसरे खेत में पहुंचने में पल भर का भी समय नही लगा,अग्निशमन सेवा एवम् ग्रामीणों की मदद से आग पर घंटों बाद काबू पाया गया।
इस भीषण आगजनी की घटना में मुख्य रूप से आसिफ मलिक,अफसर,वसीउल्ला,रफीउल्ला, तारामती, राजेश, वजीम आदि के खेतों लगी आग से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।