हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
परतावल/महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बरगदवां में विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर स्वजन और ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। शनिवार को मृतका के मायके पक्ष की महिलाओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर भटहट-बभनौली मार्ग पर जाम लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया। करीब तीन घंटे तक सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं और आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।
मालूम हो कि गोरखपुर जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल सखनी निवासी सरिता देवी की बेटी चांदनी की शादी दो वर्ष पूर्व बरगदवां गांव के जालंधर निषाद से हुई थी। शादी के बाद जालंधर काम की तलाश में महाराष्ट्र चला गया था, लेकिन हाल ही में घर लौटने के बाद पति-पत्नी में विवाद बढ़ गया। बीते शनिवार को चांदनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों का आरोप है कि ससुरालियों ने चांदनी की हत्या कर बिना किसी सूचना के अंतिम संस्कार भी कर दिया।
मृतका की मां सरिता देवी का कहना है कि बेटी को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाता था। अतिरिक्त दहेज न मिलने पर उसकी हत्या कर दी गई और साजिशन शव जला दिया गया। परिजनों का आरोप है कि तहरीर देने और मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे आक्रोशित होकर उन्होंने सड़क जाम कर विरोध जताया।
सूचना मिलते ही श्यामदेउरवा पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मृतका की मां की तहरीर पर जालंधर, राजकुमार, विजय और पुरुषोत्तम के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
