हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
ठूठीबारी। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कटखोर निवासी रसीद ने आरोप लगाया है कि श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के बैजौली गांव निवासी एजेंट हसरे आलम ने उनके बेटे मो. जैस को विदेश भेजने का झांसा देकर 60 हजार रुपये हड़प लिए।
पीड़ित के अनुसार एजेंट ने करीब ढाई साल पहले 55 हजार रुपये ऑनलाइन और 5 हजार रुपये नकद लिए थे। लेकिन न तो विदेश भेजने की व्यवस्था की और न ही रकम वापस की। जब भी पीड़ित ने पैसों की मांग की, एजेंट टालमटोल करता रहा।
बीते 10 जून को पैसे मांगने पर एजेंट ने न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। रसीद का कहना है कि शिकायत करने पर श्यामदेउरवां पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
इसके बाद उन्होंने न्यायालय का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर श्यामदेउरवां पुलिस ने एजेंट हसरे आलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
