हर्षोदय टाइम्स / उमेश चन्द्र त्रिपाठी
सोनौली/ महराजगंज! भारत-नेपाल सीमा पर सोनौली कोतवाली क्षेत्र के श्यामकाट बागीचे में घूम रहे एक व्यक्ति को पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान संदेह के आधार पर जब तलाशी ली तो उसके पास 1031 ग्राम नेपाली चरस बरामद हुआ है। बरामद चरस गोलियों के आकार में थे जिनकी संख्या 110 और वजन 1031 ग्राम बताई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक संयुक्त गस्त के दौरान आज सोनौली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत श्यामकाट बागीचे में घूम रहे एक संदिग्ध नजर आ रहे नेपाली युवक की तलाशी में उसके पास से 1031 ग्राम चरस (चरस की कुल गोलियों की संख्या 110) बरामद किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 175/2024 धारा 8/20/23 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय महराजगंज भेजा गया।
गिरफ्तार युवक की पहचान माईकल खड़का पुत्र नर बहादुर खड़का निवासी ग्राम माड़ी थाना वार्ड नंबर 4 रोल्पा जनपद लिबांग, लुंबिनी प्रदेश नेपाल राष्ट्र उम्र करीब 21 वर्ष के रूप में हुई है ।
वहीं गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी सोनौली अभय नरायण सिंह, कांस्टेबल गुलशन यादव, कांस्टेबल सतीश कुमार, एसएसबी सोनौली जवान निरीक्षक सामान्य मुकेश कुमार, शत्रुधन कुमार राय, संदीप कुमार तिवारी थे।