हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
#महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल बाजार में गुरुवार को साइकिल चोरी की कोशिश कर रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया।
पकड़े गए युवक की पहचान चंद्रशेखर पुत्र रामाज्ञा सिंह, निवासी सोहनी, थाना कप्तानगंज (जनपद कुशीनगर) के रूप में हुई है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।
घटना के बाद बाजारवासियों ने आरोपी को पकड़कर परतावल पुलिस चौकी के हवाले कर दिया।
थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर देने वाले कार्रवाई नहीं चाहते हैं, फिर भी मामले की जांच की जा रही है।
