सिसवा स्थित चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विज्ञान शिक्षक को हटाए जाने पर छात्रों ने किया तोड़फोड़

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

सिसवा बाजार/महराजगंज- सिसवा स्थित चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज में छात्रों को उनके प्रिय शिक्षक को हटाए जाने पर स्कूल में तोड़फोड़ मचा दी। छात्रों ने उग्र होकर पहले क्लासरूम से निकलकर स्कूल बस में तोड़फोड़ की।
इसके बाद प्रिंसिपल कार्यालय पर धावा बोलते हुए कुर्सी-मेज को तोड़ दिया। छात्र इतने उग्र हो गए कि प्रिंसिपल की कार पर भी पत्थरबाजी कर तोड़ दिया।

इसकी जानकारी होते ही छात्रों ने क्लासरूम छोड़ दिया और मैदान में जमा होकर “प्रिंसिपल की तानाशाही नहीं चलेगी” और “प्रिंसिपल मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाने लगे। उनका आरोप था कि स्कूल प्रशासन ने सबसे अच्छे विज्ञान शिक्षक को हटाकर उनके भविष्य से खिलवाड़ किया है। छात्रों का गुस्सा घंटों तक बना रहा।
घटना की जानकारी मिलते ही कोठीभार एसओ धर्मेंद्र सिंह और सिसवा चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर छात्रों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे। कुछ देर बाद में काफी समझाने-बुझाने पर छात्रों का गुस्सा थोड़ा शांत हुआ।
प्रधानाचार्य शिवाजी सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा शिक्षक नंदन सिंह को हटाने का फैसला लिया गया है। वह खुद भी मामले को सुलझाने में जुटे हैं। प्रबंधन फिलहाल मामले को सुलझाने में लगा है।
कक्षा 12वीं के छात्र राजीव ने बताया कि नंदन सर जबसे इंग्लिश मीडियम शुरू हुआ, तब से पढ़ा रहे थे और छात्रों को उनसे कोई शिकायत नहीं थी। उन्होंने कहा, “प्रिंसिपल को आए अभी दो साल भी नहीं हुए हैं, और वे स्कूल में केवल राजनीति कर रहे हैं।

हालांकि प्रधानाचार्य, पुलिस और शिक्षक नंदन सिंह के बीच बातचीत चल रही थी ताकि छात्रों के गुस्से को शांत किया जा सके। काफी देर तक छात्र मैदान में जुटे रहे और प्रदर्शन करते रहे। स्कूल परिसर में तनाव  व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *