हर्षोदय टाइम्स/उमेश चन्द्र त्रिपाठी
सोनौली/ महराजगंज! भारतीय सीमा से सटे फरेंदी एसएसबी 66 वीं बीओपी डंडा हेड के जवानों ने आज नेपाल से भारत में अवैध रूप से घुसपैठ करते एक ब्राजीलियाई नागरिक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार नागरिक से सीमा पर तैनात सभी सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने पूछताछ शुरू कर दी है।
इस संबंध में सोनौली कोतवाली प्रभारी अंकित कुमार सिंह ने बताया कि एसएसबी 66 वाहिनी के सहायक कमांडेंट द्वारा सूचना मिली है कि ब्राजील का एक नागरिक नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश करते हुए फरेंदी तिवारी बाजार में एसएसबी द्वारा पकड़ा गया है।
पकड़े गए व्यक्ति का नाम जोआकिम दोस सैंटोस नेटो है, जो वाल्टेसी मैडुरेरा दा सिल्वा सैंटोस का पुत्र है और क्रिस्टीना बारबोस दा सिल्वा की माता है। उसकी उम्र 32 साल है और वह मेज, रियो डी जेनेरियो, ब्राजील का निवासी है। पेशे से वह एक वेबसाइट डिजाइनर है।
भारत आने का कारण जैसलमेर में काम की तलाश में भारत में अवैध रूप से आना है। वह काम की तलाश में कई अन्य देशों में भी जा चुका है, जैसे कि जर्मनी, दुबई, थाईलैंड, तुर्की और चीन। वह नेपाल में 15 अगस्त 2024 को टूरिस्ट वीजा पर आया था।
अपर पुलिस अधीक्षक महाराजगंज
सभी संबंधित एजेंसियों द्वारा पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।