डीएम व एसपी ने इटहिया शिव मंदिर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जाएजा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

महराजगंज, 19 जुलाई 2025, सावन माह और कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने थाना ठूठीबारी क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध इटहिया शिव मंदिर का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने मंदिर परिसर, गर्भ गृह, श्रृद्धालुओं के लिए प्रस्तावित मार्ग, कंट्रोल रूम आदि को देखा और एसडीएम व सीओ निचलौल से मेले की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी महोदय ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए। कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने का निर्देश दिया। डीपीआरओ को कम्युनिटी कंपोस्टर लगवाने हेतु निर्देशित किया, ताकि मंदिर से निकलने वाले जैविक उत्पादों से जैविक खाद बनाई जा सके। जिलाधिकारी महोदय ने मंदिर में मौजूद लोगों से बातचीत कर मंदिर में व्यवस्थाओं और श्रद्धालुओं की आवश्यकताओं की भी जानकारी ली। सभी लोगों ने मौजूदा व्यवस्था से प्रसन्नता व्यक्त की। जिलाधिकारी महोदय ने मेडिकल टीम से भी बात की।


पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने मातहतों को निर्देश दिया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किया जाय, उन्होंने इसके लिए सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों की तैनाती का निर्देश दिया। मौके पर थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में लापरवाही न बरती जाए। सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने, संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी बनाए रखने और इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम को सक्रिय रखने का आदेश दिया।


मंदिर परिसर में 28 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है। मंदिर परिसर में सफाई, बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था की गई है। इससे पूर्व दोनों अधिकारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलाभिषेक और पूजन अर्चन कर सबके कल्याण की कामना की।


इस मौके पर उपजिलाधिकारी निचलौल  नंद प्रकाश मौर्य, क्षेत्राधिकारी निचलौल  अनुज सिंह, एआर कोऑपरेटिव  सुनील गुप्ता, डीपीआरओ सुश्री श्रेया मिश्रा, तहसीलदार  अमित सिंह सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *