जिला टॉपर गोल्डी ने सम्हाली एक दिन की एसपी की कमान, समस्याओं का किया त्वरित निस्तारण

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज! मिशन शक्ति फेस 5 के तहत महिलाओं के सम्मान और बच्चों को प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में महाराजगंज जिले की 12 वीं की परीक्षा में वर्ष 2024 में जिला टॉप करने वाली छात्रा गोल्डी यादव को एक दिन का पुलिस कप्तान बनाया गया। कोठीभार निवासी सुनील यादव की पुत्री गोल्डी ने मंगलवार को महाराजगंज जिले की कमान संभालते हुए जो भी लोग अपनी समस्याओं को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, उनकी समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनते हुए तुरंत कार्यवाही के आदेश दिए।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना गोल्डी के बगल में बैठकर गतिविधियों की निगरानी करते रहे। गोल्डी ने पुलिस कार्यालय में आए सभी शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इसके बाद सांकेतिक पुलिस अधीक्षक गोल्डी ने वन स्टॉप सेंटर का भी निरीक्षण किया, जहां महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की।

गोल्डी यादव ने अपने सपनों के बारे में बात करते हुए कहा कि वह एमबीबीएस की पढ़ाई करके डॉक्टर बनना चाहती है और इसके बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी करके नागरिकों की सेवा में योगदान देना चाहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *