हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महराजगंज : भिटौली पुलिस ने कम्हरियां खुर्द हत्या मामले में वांछित एक अभियुक्त को भैंसा पुल के पास से रविवार को करीब 11 बजे दिन में गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष भिटौली मदन मोहन मिश्र की टीम ने मु0अ0सं0 247/2024 धारा 191(2), 191(3), 190, 115 (2), 103(1) BNS के वांछित अभियुक्त हारिश खान पुत्र रसीद निवासी कम्हरियां खुर्द थाना भिटौली को भैंसा पुल के पास से सुबह गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद भिटौली पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।
