महराजगंज में आपस में भिड़े भाजपा विधायक,बजट आवंटन को लेकर तीखी नोक झोंक
कांग्रेस विधायक के भाजपा मंत्री के प्रतिनिधि से परिचय पूछने पर बवाल
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स) : महराजगंज में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में भाजपा विधायक आपस में भिड़ गए। सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल व सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया के बीच जोरदार नोक झोंक हो गई। जिससे माहौल गर्म हो गया। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
बैठक के दौरान विवाद तब शुरू हुआ जब फरेंदा के कांग्रेस विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने भाजपा के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के प्रतिनिधि के रूप में बैठे जगदीश मिश्रा से उनके परिचय के बारे में पूछा। जवाब में जगदीश मिश्रा ने कहा कि मुझे पूरा जिला जानता है।
इसी बात पर कांग्रेस विधायक भड़क गए। विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि जगदीश मिश्रा को स्पष्ट रूप से अपना परिचय देना चाहिए। इसके बाद उनकी उपस्थिति पर भी सवाल खड़ा किया। जिस पर सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने बीच-बचाव करते हुए कहा कि इस बार उन्हें बैठक में रहने दिया जाए लेकिन आगे से ऐसा नहीं होगा।
हालांकि मामला यहीं नहीं थमा। इसके बाद बजट आवंटन को लेकर दूसरा विवाद छिड़ गया। सिसवा के भाजपा विधायक प्रेम सागर पटेल ने आरोप लगाया कि 60 करोड़ के बजट में अधिकांश वार्डों को मात्र 10 से 15 लाख का आवंटन मिलता है।
जबकि कुछ खास वार्डों को मनमाने ढंग से अधिक बजट दिया जाता है। उन्होंने पूछा यह भेदभाव क्यों? इस सवाल पर भाजपा के सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया भड़क गए। दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। बैठक में विवाद इतना बढ़ गया कि हस्तक्षेप करने वाले अन्य विधायकों को बीच-बचाव करना पड़ा।
हालांकि हंगामे के बावजूद बैठक किसी तरह पूरी हुई लेकिन यह विवाद जिले की राजनीति और बजट आवंटन पर बड़े सवाल खड़ा करता है।
बैठक के दौरान विवाद तब शुरू हुआ जब फरेंदा के कांग्रेस विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने भाजपा के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के प्रतिनिधि के रूप में बैठे जगदीश मिश्रा से उनके परिचय के बारे में पूछा। जवाब में जगदीश मिश्रा ने कहा कि मुझे पूरा जिला जानता है।