अर्जुन चौधरी
निचलौल/महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : जनपद के निचलौल स्थित विद्युत उपकेंद्र पर शुक्रवार को कार्यरत दो संविदा कर्मी विद्युत करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों कर्मियों को लोगों की मदद से आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने एक विद्युत कर्मी को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत गाँव सिंहपुर टोला दुधराई निवासी हरिओम उर्फ सोनू उम्र 30 वर्ष और गाँव बोदना निवासी फिरोज उम्र 28 वर्ष विद्युत उपकेंद्र पर संविदा कर्मी के रूप में कई वर्षो से तैनात थे। आज शुक्रवार को काम करते समय विद्युत उपकेंद्र के 33000 केवीए की चपेट में दोनों लोग आ गए। इस दौरान हरिओम सिंह की मौत हो गई जबकि फिरोज गंभीर रूप से घायल हो गया।हरिओम उर्फ सोनू दो भाईयों में छोटा था। हरिओम के दो बच्चे एक लड़का अनिकेत (5), लड़की राधिका (3)है। हरिओम की मौत से पत्नी व बच्चे बेसहारा हो गये। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है।वही विद्युत कर्मी की मौत की सूचना के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने निचलौल-महाराजगंज मार्ग को जाम कर दिया।
जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर एसडीएम मुकेश सिंह और सीओ अनरुद्ध कुमार परिजनों और ग्रामीणों को मनाने में जुटे हुए हैं। जबकि परिजन और ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर डीएम, एसपी और एक्सईएन को बुलाने की मांग पर डटे हुए हैं। उन लोगों का कहना है कि अधिकारी मौके पर आएंगे नहीं और उनकी मांगों को सुनेंगे नहीं तब तक वह इसी तरह धरने पर बने रहेंगे। प्रदर्शन कर रहे लोगो की मांग है कि मृतक को मुआवजा मिले और उनके घर वाले को नौकरी मिले।
एसडीओ आशीष विष्ट ने बताया की विद्युत उपकेंद्र के ग्रामीण फीडर में हुई कुछ तकनीकी दिक्कतों को दोनो लाइनमैन ठीक कर रहे थे। इसी बीच दोनो करंट की चपेट में आ गए। इस दौरान एक लाइनमैन की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे को लेकर विद्युत उपकेंद्र के सभी अधिकारी और कर्मचारी दुखी है। मृत लाइनमैन के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए विभाग के उच्चाधिकारियों से बातचीत किया जा रहा है।
