हरिप्रकाश पांडे संवाददाता
महाराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : जनपद के फरेंदा ब्लॉक परिसर में कृषि विभाग द्वारा खरीफ किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम प्रकाश सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस कार्यक्रम में आए हुए समस्त अधिकारियों एवं मुख्य अतिथियों का सहायक कृषि निरीक्षक इंद्रजीत जायसवाल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राम प्रकाश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम से किसानों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करके अपने खेतों में उसका उपयोग करना चाहिए।उन्होंने किसानों को अपने हाथों से सावा ,ज्वार ,बाजरा का निशुल्क मिनी पैकेट वितरण किया ।
उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी राजेश कुमार द्वारा खरीफ फसल के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला गया कृषि सलाहकार ताहिर अली द्वारा धान के फसल में लगने वाले खरपतवार एवं किस प्रकार से अधिक पैदावार लिया जा सकता है। इस पर उन्होंने विस्तार से प्रकाश डाला वसूली कृषि फार्म के वैज्ञानिक डॉक्टर चंद्रा ने पशुओं में होने वाली बीमारियों एवं टीकाकरण से बचाव करके अधिक से अधिक दूध किस प्रकार से लिया जा सकता है इस पर उन्होंने विस्तार से प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम का संचालन सहायक कृषि निरीक्षक इंद्रजीत जायसवाल ने किया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सहायक खंड विकास अधिकारी कृषि संजय चौधरी के अतिरिक्त आशीष कुमार, मनोज कुमार ,बुनाई यादव ,हरिवंश शुक्ला, गिरिजेश कुमार, राजू ,संतोष कुमार ,संतराज, नंदलाल आदि लोग उपस्थित रहे। इसके साथ ही विकासखंड के सैकड़ो किसानों ने भाग लेकर कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।