सशक्त सरकार के निर्माण का माध्यम है मतदाता जागरूकता रैली- शमीउल्लाह स्कूल प्रबंधक
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां /महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स): आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मदनी इंटर कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने कस्बा कोल्हुई बाजार में मतदाता जागरूकता रैली निकाली।
बच्चों ने तख्तियों पर लिखे संदेश और नारों से आमजन को मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया।
छात्र-छात्राओं ने की अपील
छात्र-छात्राएं अपने-अपने हाथों में तख्तियां लेकर वोट देने की अपील करते दिखाई दिए। पहले मतदान फिर जलपान’, ‘चाहे नर हो या नारी, मतदान सब की जिम्मेवारी’, ‘वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है’, ‘सत्य और ईमान से सरकार बनाएंगे मतदान से’, ‘अब जागो प्यारे, मतदाता वोट हमारा अधिकार, कभी ना करें इसका बहिष्कार’ जैसी स्लोगन लिखा। इन स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य रिजवान खान ने कहा कि भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है। भारत के नागरिकों को शत्-प्रतिशत मतदान देकर एक सशक्त सरकार का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाना चाहिए। देश के हर नागरिक जिनका उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो गया हो वे सभी लोग अपने मतदान आगामी लोकसभा चुनाव में जरूर करें।
रैली में प्रमुख रूप से विद्यालय संचालक मोहम्मद आसिफ व प्रधानाचार्य रिजवान, अब्दुल खालिक, मोहम्मद गालिब, सईद नदवी मास्टर, अब्दुल रहीम, विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं व अभिभावक गण मौजूद रहे।