पैसा वापसी के नाम पर कोठीभार पुलिस पर लगा रिश्वत लेने का आरोप
हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी
सिसवा बाजार/महराजगंज- कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मुंडेरी चौबे निवासीनी कलावती देवी पत्नी रामअवध ने कोठीभार थाने में तैनात दो सिपाहियों पर आर्थिक शोषण करने का आरोप लगायी है और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता ने बताया कि जमीन खरीदने के लिए 23 जनवरी 2024 को गांव के ही एक व्यक्ति रमेश विश्वकर्मा पुत्र विशुनदेव विश्वकर्मा को 4 लाख 75 हजार रुपये दिए, लेकिन उसने जमीन बैनामा नहीं किया और रुपये मांगने पर आनाकानी करने लगा। इसकी शिकायत मैंने कोठीभार पुलिस से की, जहां तैनात दो सिपाही अजीत यादव व प्रमोद यादव ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराया। समझौते में दबाव बनाकर तीन लाख 85 हजार रुपये दिलाने की बात कही।
दबाव में उन्होंने दो लाख 90 हजार रुपये दिलवा दिया। इसके बाद मुझे व मेरे बेटे को देर शाम तक थाने में रोके रखा। दोनों सिपाहियों ने रुपये वापस करवाने के नाम पर जबरन 25 हजार रुपये ले लिए। बाकी रुपये के लिए समय निर्धारित कर दिया। समय पूरा होने पर दोबारा शिकायत की तो फरवरी 2024 को एक सुलहनामा कराया गया। उसके बावजूद भी रुपये वापस नहीं हुए। बार बार कहने के बाद उक्त सिपाहियों ने मेरे बेटे को धमकी देना शुरू कर दिया और दोबारा पैसों की मांग करने लगे। जिनका आडियो उसने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया। वहीं दोनों सिपाहियों ने आरोप को बेबुनियाद बताया है।
अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक कोठीभार को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।