पशु चिकित्साधिकारी डाॅ संतोष बने उप निदेशक पशुपालन

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

विभागीय योजनाओं को शतप्रतिशत पूरा करने का किया प्रयास : डाॅ संतोष जायसवाल

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज जनपद  के श्यामदेउरवा पशु चिकित्सालय  पर बतौर पशु चिकित्साधिकारी कार्यरत डाॅ संतोष जायसवाल को उत्तर प्रदेश शासन के पशुधन अनुभाग एक द्वारा विशेष पदोन्नति देकर उप निदेशक/ उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी/अधीक्षक के पद पर राज्यपाल द्वारा सहर्ष तैनाती मिली है। गौरतलब हो कि पूरे उत्तर प्रदेश में मात्र पांच पशु चिकित्साधिकारियों को ही यह विशेष पदोन्नति मिली है।

परिजनों व शुभचिन्तकों में हर्ष का माहौल, मिठाई खिलाकर लोगों नें दी बधाई

गौरतलब हो कि श्यामदेऊरवा पशु चिकित्सालय पर लंबे समय से कार्यरत डाॅ संतोष जायसवाल ने पशु चिकित्सालय की पूरी सूरत ही बदल दिया है। अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उन्होंने चिकित्सालय के लिए बेहतरीन बिल्डिंग बनवाकर पशुओं के लिए उच्च गुणवत्ता परक दवाइयों से चिकित्सालय में सदैव उपस्थित रहते है जिससे आम जनमानस के बीच डाॅ संतोष जायसवाल की काफी लोकप्रियता है। उनके प्रोन्नति की सूचना मिलते ही शुभचिन्तकों व परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और लोगों ने उनको खुलकर बधाई देते हुए मुंह मीठा कराया। बधाई देने वालों में एस्ट्रोगुरू डाॅ धनंजय मणि त्रिपाठी, विश्वशांति निकेतन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ सुरेश पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, सज्जन लाल, राजेश कुमार, अनुज श्रीवास्तव, जनार्दन यादव आदि लोगों ने बधाई दी।

उप निदेशक डाॅ संतोष का दृष्टिकोण

इस अवसर पशु चिकित्साधिकारी डाॅ संतोष जायसवाल ने कहा कि विभागीय दायित्वों को उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में समय सीमा के अंदर शत-प्रतिशत पूरा करने का वह प्रयास करते रहे हैं और आगे भी यही उनका लक्ष्य रहेगा। उनका कहना था कि उनकी टीम हमेशा विभागीय योजनाओं को बेहतर तरीके से पूरा करने में शीर्ष पर रही है, और भविष्य में भी जो भी दायित्व मिलेगा, उसे समय से पूरा करना उनका उद्देश्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *